Close

    क्रीड़ा छात्रावास

    खेल विभाग के अन्तर्गत विभिन्न खेलों में निम्नानुसार आवासीय क्रीड़ा छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें प्रतिवर्ष प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित की जाती है-
    क्र0 स0 आवासीय क्रीड़ा छात्रावास का नाम खेल वर्ग कुल स्वीकृत सीट
    1 पौड़ी बैडमिंटन बालक 20
    2 कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) बॉक्सिंग बालक 25
    3 चमोली वॉलीबॉल बालक 20
    4 देहरादून फुटबॉल बालक 25
    5 हरिद्वार हॉकी बालिका 25
    6 टिहरी गढ़वाल क्रिकेट बालक 20
    7 उत्तरकाशी फुटबॉल बालिका 20
    8 रुद्रप्रयाग एथलेटिक्स बालिका 25
    9 नैनीताल फुटबॉल बालक 25
    10 बागेश्वर ताइक्वांडो बालिका 20
    11 चंपावत बॉक्सिंग बालिका 20
    12 अल्मोड़ा बैडमिंटन बालिका 20
    13 पिथौरागढ़ बॉक्सिंग बालिका 20
    14 ऊधमसिंह नगर एथलेटिक्स बालक 25

    नोट- बागेश्वर में बालिका ताईक्बांडो खेल से संबंधित छात्रावास उपलब्ध न होने के कारण वर्तमान में छात्रावास संचालित नहीं किया जा रहा है। छात्रावास शीघ्र ही संचालन किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

    आवासीय छात्रावास में चयन प्रक्रिया-
    विभाग द्वारा प्रतिवर्ष माह- अपै्रल/मई में जिला एवं राज्य स्तरीय ट्रायल्स के माध्यम से चयन प्रक्रिया अपनायी जाती है। प्रवेश शैक्षिक सत्र के आधार पर माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में दी जाती है। चयन हेतु बालक/बालिका की आयु 16 वर्ष से कम होनी चाहिए।
    छात्रावास में चयन प्रक्रिया के मानक निम्न प्रकार से है-

    • प्रवेश सत्र के समय 01 जुलाई को बालक की आयु 12 वर्ष से कम तथा 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • उत्तराखण्ड का मूल निवास प्रमाण-पत्र।
    • जन्म तिथि प्रमाण-पत्र।
    • सम्बन्धित कक्षा की उत्र्तीण अंकतालिका। चयन हेतु कुल अंक-100 निर्धारित किये गये हैं। जिसमें शारीरिक क्षमता-30 अंक, खेल तकनीकि 30 अंक, खेल प्रदर्शन/मैच टेम्परामैन्ट तथा गेम सेंस-40 अंक

    आवासीय छात्रावास में देय सुविधा-
    चयनित खिलाड़ियों को विभाग द्वारा खेल प्रशिक्षण, आवासीय सुविधा, भोजन, खेल उपकरण, खेलकिट, शिक्षा एवं चिकित्सा आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।