Close

    प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन

    अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को तैयार करने में प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रशिक्षकों/अम्पायरों/रेफरियों/जजों के नियमित प्रशिक्षण व रिफ्रेसर कोर्स कराये जाएगें ताकि उन्हें राष्ट्रीय /अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता प्राप्त हो सकें। प्रशिक्षकों को भी प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रशिक्षार्थियों द्वारा पदक अर्जित करने पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।