Close

    प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

    खेल विभाग द्वारा राज्य के खिलाड़ियों को युवावस्था से ही खेल में पारगंत करने हेतु विभिन्न खेलों में खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित किये जाते हैं। यह प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक वित्तीय वर्ष के माह अपै्रल से फरवरी तक संचालित होते हैं। इन प्रशिक्षण शिविरों में बहुत ही कम प्रशिक्षण शुल्क लिया जाता है। खेल प्रशिक्षणों का संचालन विभागीय प्रशिक्षकों के साथ ही कॉन्टैªक्ट के आधार पर नियुक्ति प्रशिक्षकों से कराया जाता था। खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी की आयु 16 वर्ष से कम होनी चाहिए।

    खेल प्रशिक्षण शिविरों में शुल्क का विवरण निम्नानुसार है-
    क्र0 स0 खेल का नाम प्रस्तावित शुल्क एस्ट्रोटर्फ/ सिंथैटिक हेतु शुल्क श्रेणी-ए (जहां नगर निगम हो) एस्ट्रोटर्फ/ सिंथैटिक श्रेणी-बी (अन्य जगह) अभ्युक्ति
    1 2 3 4 5 6
    1 क्रिकेट/एथलिटिक्स/हॉकी/फुटबॉल/
    कुश्ती/भारोत्तोलन/वॉलीबॉल/
    बास्केटबॉल/हैडबॉल/कबड्डी आदि खेल (प्रतिवर्ष खिलाड़ी)
    125.00 70.00
    2 बैडमिंटन (प्रतिवर्ष खिलाड़ी) 500.00 300.00
    3 तैराकी (प्रतिवर्ष खिलाड़ी) 600.00 400.00
    4 टी0टी/जूडो/लॉन टेनिस(प्रतिवर्ष खिलाड़ी) 600.00 400.00

     

    शौकीय खिलाड़ियों हेतु प्रवेश शुल्क 
    क्र0 स0 खेल का नाम प्रस्तावित शुल्क (जहां नगर निगम हो) प्रस्तावित शुल्क श्रेणी-बी (अन्य जगह) अभ्युक्ति
    1 2 3 4
    1 बैडमिन्टन/स्कवैश/टेनिस(प्रतिमाह प्रति सदस्य) 500.00 300.00 खेलने हेतु समय ग्रीष्मकालीन-प्रातः 05ःसे 6ः30 व सायं 8ः00 से 10ः00 बजे तक शीतकालीन- प्रातः 05ः00 से 6ः30 व सायं 7ः00 से 9ः00 तक (शौकीय खिलाड़ियों हेतु खेल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के खेल उपकरण/सामग्री प्रदान नहीं की जायेगी।
    2 अन्य इंडोर खेल(प्रतिमाह प्रति सदस्य) 400.00 200.00  तदैव
    3 अन्य आउटडोर खेल(प्रतिमाह प्रति सदस्य) 300.00 150.00  तदैव
    4 तैराकी(प्रतिमाह प्रति सदस्य) 800.00 800.00  तदैव

    जो खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व राज्य की टीम से करेगें, उनसे प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है। ऐसे खिलाड़ियों से मात्र रू0 10.00 पंजीकरण शुल्क ही लिया जाता है।
    जो खिलाड़ी स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों में लगातार प्रशिक्षण ले रहा हो तथा जिनकी आयु 16 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो, ऐसे खिलाड़ियों को अधिकतम 25 वर्ष तक शौकिया खिलाड़ी न मानते हुये स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों हेतु निर्धारित पंजीकरण/वार्षिक शुल्क ही लिया जाता है। ऐसे खिलाड़ियों को भी स्थानीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित किया जाता है।

    जनपदों में खेल प्रशिक्षण शिविरों के अतिरिक्त समय-समय पर जिला एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी संचालित किये जाते हैं, जिनके मानक निम्नानुसार है-

    जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर

    • भोजन भत्ता (प्रति खिलाड़ी/प्रशिक्षक प्रति दिन) – रू0 150.00 (200 कि0मी0 (पर्वतीय क्षेत्र) तक की दूरी से आने वाली टीमों को प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व व एक दिन बाद का तथा 200 कि0मी0 (पर्वतीय क्षेत्र) से ऊपर की दूरी से आने वाली टीमों को यात्रा अवधि का वास्तविकता के आधार पर भोजन भत्ता देय होगा)
    • टीम के खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को आने-जाने का किराया- वास्तविकता के आधार पर (साधारण बस/स्लीपर श्रेणी रेल)
    • आवासीय सुविधा (प्रति खि0/प्रशिक्षक प्रतिदिन) – रू0 100.00
    • उपकरण पर व्यय – रू0 2000.00
    • खेलकिट पर व्यय (प्रति खिलाड़ी/प्रशिक्षक) – रू0 1000.00 (टैªक सूट, वार्मअप शूज, मौजा एवं खेल के अनुरूप प्लेइंग किट)
    • उद्द्याटन एवं समापन पर व्यय – रू0 1500.00
    • अनुसांगिक व्यय (प्रति खिलाड़ी/ऑफिशियल/निर्णायक) – रू0 100.00 (प्रतियोगिता की पूर्ण अवधि)
    • विविध व्यय- – रू0 1000.00
    • प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु नियुक्त विभागीय प्रशिक्षक से इतर प्रशिक्षक का मानदेय – रू0 3000.00
    • प्रशिक्षण शिविर हेतु अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या – 25
    • प्रशिक्षण संचालन हेतु प्रशिक्षक की संख्या – 01

    राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर

    • भोजन भत्ता (प्रति खिलाड़ी/प्रशिक्षक प्रति दिन) – रू0 150.00
    • टीम के खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को आने-जाने का किराया- वास्तविकता के आधार पर (साधारण बस/स्लीपर श्रेणी रेल)
    • आवासीय सुविधा (प्रति खि0/प्रशिक्षक प्रतिदिन) – रू0 100.00
    • उपकरण पर व्यय – रू0 2000.00
    • खेलकिट पर व्यय (प्रति खिलाड़ी/प्रशिक्षक) – रू0 1000.00 (टैªक सूट, वार्मअप शूज, मौजा एवं खेल के अनुरूप प्लेइंग किट)
    • उद्द्याटन एवं समापन पर व्यय – रू0 1500.00
    • अनुसांगिक व्यय (प्रति खिलाड़ी/ऑफिशियल/निर्णायक) – रू0 100.00 (प्रतियोगिता की पूर्ण अवधि)
    • विविध व्यय- – रू0 1000.00
    • प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु नियुक्त विभागीय प्रशिक्षक से इतर प्रशिक्षक का मानदेय – रू0 3000.00
    • प्रशिक्षण शिविर हेतु अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या – 25
    • प्रशिक्षण संचालन हेतु प्रशिक्षक की संख्या – 02