खेल निदेशालय द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर सहायक निदेशक/जिला खेल कार्यालयों को शासन से स्वीकृति के उपरान्त बजट आवंटित करना
Print
खेल निदेशालय द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर सहायक निदेशक/जिला खेल कार्यालयों को शासन से स्वीकृति के उपरान्त बजट आवंटित करना:-
विभिन्न जनपदांे में स्थानीय आवश्यकतानुसार जिला योजना में अनुश्रवण समिति की अनुमोदन के उपरान्त खेल विभाग में प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएं और निर्माण हेतु बजट का प्राविधान किया जाता है। इस जिला योजना को शासन स्तर पर अन्तिम रूप दिये जाने के पश्चात विभिन्न जिलांे धन आवंटित किया जाता है। शासन द्वारा जिला योजना की धनराशि निदेशक खेल को अवमुक्त की जाती है। तद्ोपरान्त विभिन्न जनपदों से उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों के आधार पर धन का आंवटन निदेशक महोदय की स्वीकृति के उपरान्त किया जाता है। वर्तमान में शासन द्वारा जिला योजना सीधे जिला अधिकारी को आवंटित की जाती है। जिला योजना के अतिरिक्त राज्य योजनाओं के लिए विभिन्न जिलों में उनके मांग के आधार पर निदेशालय स्तर पर सहायक लेखाधिकारी द्वारा परीक्षण करते हुये अपर निदेशक के माध्यम से बजट पत्रावली निदेशक के स्वीकृति हेतु प्रेषित की जाती है। स्वीकृति के उपरान्त बजट सम्बन्धित जिलों को बजट आवंटित किया जाता है, जिसका आहरण-वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जाता है।