देहरादून में स्पोटर््स कालेज सोसाईटी के अन्तर्गत संचालित महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज में फुटबाल, एथलेटिक्स, हाकी, वालीबाल क्रिकेट एवं बाक्सिंग खेलों मंे बालक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन बालकों के होने वाला समस्त व्यय शासन द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि से वहन किया जाता है। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज वर्षभर में विभिन्न मदांे में होने वाले व्यय विवरण का औचित्यपूर्ण प्रस्ताव खेल निदेशालय के प्रस्तुत करते हैं। खेल निदेशालय, खेल विभाग के अन्तर्गत आय-व्यय मदों में इसका प्राविधान कर शासन की स्वीकृति प्रेषित करते हैं। शासन की स्वीकृति के पश्चात अवमुक्त होने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी, देहरादून इस अनुदान को आहरित कर प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराता है।
Hit Counter 0000335909Since: 01-02-2011