- Home
- वेतन सम्बन्धी पर्ची तथा अवकाश सम्बन्धी विवरण
वेतन सम्बन्धी पर्ची तथा अवकाश सम्बन्धी विवरण
Print
कतिपय संवर्गों के वर्ग “क” के अधिकारियों के सेवा इतिहास, वेतन सम्बन्धी पर्ची तथा अवकाश सम्बन्धी विवरण- निदेशक खेल द्वारा प्रदत्त अधिकार/दायित्वों का निर्वहन। खेल निदेशालय के अधीन विभागीय तकनीकि योग्यता रखने के फलस्वरूप खेल से सम्बन्धित सभी योजनाएं हेतु सलाह देना। राज्य की भौगोलिक स्तर को आकलन करते हुये विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने हेतु प्रस्ताव जनपदों से प्राप्त करना। खेल विभाग के अधीन संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखना।
1. निदेशक द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत दायित्वों का निर्वहन।
2. वित्तीय अधिकार -शासन/निदेशक द्वारा खेल निदेशालय में 10.00 हजार तक व्यय करने का अधिकार।
3. विभागीय कार्यकलापों के संचालन मंें निदेशक को सहयोग प्रदान करना।
4. तकनीति दृष्टि से योजनाओं के गठन एवं संशोधन में सहयोग प्रदान करना।