Close

    खेलकिट

    राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेशीय टीम के खिलाडि़यों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराना
    मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय टीमों को प्रदेशीय संघों के मांग के अनुसार उनके खेल के अनुरूप खेल किट प्रदान की जाती है। इस खेल किट का अधिकतम निर्धारित मूल्य रू0 5000.00 है। उपरोक्त किट में ट्रैकशूट, वार्मअप शू, शाक्स, प्लेइंग किट प्रत्येक खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है।

    संबंधित शासनादेश के अवलोकन हेतु यहां क्लिक करें (PDF 25 kB)

    चेक लिस्ट हेतु यहाँ क्लिक करें।(PDF 16 kB)