मा0 मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी

Uttaranchal proposed sports policy

Print

उत्तराखण्ड राज्य में शारीरिक गतिविधियां एवं खेलकूद राज्य की संस्कृति एवं समाज का अभिन्न अंग है यह युवा उर्जा को अर्थपूर्ण प्रयोजनों हेतु एवं उत्पादकता को बढ़ाने हेतु प्रभावी युक्ति है। खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों से, न केवल स्वास्थ्य वरन् सामाजिक समरसता, आर्थिक गतिविधियां, सांस्कृतिक संवर्धन एवं जीवन स्तर को बेहतर करने में उपयोगी है।

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के निवासियों के मध्य शारीरिक गतिविधियों एवं खेलकूद से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता बढ़ायें। राज्य सरकार ’’सभी के लिए खेल- सभी के लिए स्वास्थ्य’’ के मूल मंत्र को प्राप्त करने हेतु कटिबद्ध है।

राज्य में जनसंख्या के दृष्टिगत आनुपातिक रूप से युवाओं का प्रतिशत अधिक है अतः युवाओं की उर्जा को खेल संस्कृति में ढाल कर प्रतिस्पर्धात्मक खेल भावना को विकसित किए जाने की आवश्यकता है ताकि समाज, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का सकारात्मक रूप सामने आ सके। राज्य सरकार राज्य निर्माण के उपरान्त से ही राज्य में शारीरिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ाये जाने हेतु प्रयासरत् रही है। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेलों हेतु अवस्थापनात्मक सुविधाओं हेतु कई क्रांतिकारी कदम उठाने का निर्णय लिया गया है, परन्तु इस क्षेत्र में और अधिक कार्य किये जाने की आवश्यकता है इसलिये नई खेल नीति का निर्माण प्रासंगिक हो जाता है।

नई खेल नीति का उद्देश्य फिट इण्डिया, खेलों इण्डिया और अन्य राष्ट्रीय खेल एवं शारीरिक संर्वधन योजनाओं के साथ, राज्य की पूर्व से प्रचलित योजनाओं एवं विकास को समन्वित करते हुए ऐसे कदम उठाना है, जो न केवल राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण होगें वरन् युवाओं की ऊर्जा एवं खेलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण होनहार खिलाड़ियों को उच्चतम अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी महत्वपूर्ण होगें। राज्य सरकार का प्रयास होगा कि विभिन्न विभागों, खेल संघों, खेल प्रेमियों एवं खेल जगत से जुड़े लोगों की समेकित उर्जा, सुविधाओं, अवसर एवं प्रोत्साहन का लाभ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्राप्त हो सके।

खेल नीति के माध्यम से खेलों में उच्चतम नैतिक मूल्यों, डोप मुक्त खेल, पारदर्शिता, समान अवसर एवं समयबद्धता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा तथा यह भी प्रयास किया जाएगा कि समस्त युवाओं को उनकी पसन्द का कम से कम एक खेल खेलने का अवसर प्राप्त हो सके।

Photo Gallery

sports department logo

view photo gallery

Common Man’s Interface For  Welfare Schemes(External Website that opens in a new window) Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)

Hit Counter 0000728942Since: 01-02-2011