वर्तमान मे समाचार पत्रों, टेजीविजन तथा इलैक्ट्रानिक मीडिया का प्रचार एवं प्रसार मे महत्पूर्ण योगदान होता जा रहा है। जनमानस में खेलों के व्यापक प्रचार एवं प्रसार हेतु खेल विभाग के अधीन मीडिया सेल की स्थापना की जायेगी। मीडिया सेल प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं उद्ीयमान खिलाडि़यों को मूलभूत सुविधाओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तृत सूचना एकीकृत कर नियमित समाचार पत्रों, दूरदर्शन एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया को उपलब्ध करायेगी। शासकीय एवं अद्र्वशासकीय विभागों में खिलाडि़यों हेतु प्रोत्साहन
शासकीय एवं अद्र्वशासकीय विभागों एवं निगमों के खिलाडि़यों को जनपद/राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर टीम में चयन होने पर समय से अवकाश प्राप्त न होने से कठिनाई का समाना करना पड़ता है। अतः इन टीमों में चयन होने पर इन खिलाडि़यों को प्रतियोगिता/ प्रशिक्षण अवधि का विशेष अवकाश स्वीकृत किया जाना आवश्यक है।
Hit Counter 0000816155Since: 01-02-2011