प्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न कोर्स एवं कर्मचारियांे पर पूर्ण व्यय, शासन को सीधे प्रेषित किया जाता है। शासन द्वारा खेल विभाग के अन्तर्गत आय-व्ययक में आवश्यकतानुसार बजट व्यवस्था कर दी जाती है। शासन की स्वीकृति के पश्चात जिला क्रीड़ा अधिकारी, उत्तरकाशी को अनुदान की राशि, आहरित करके प्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण को चैक उपलब्ध कराया जाता हैं।
Hit Counter 0000919262Since: 01-02-2011