‘‘सभी के लिए खेल’’ के क्रियान्वयन के लिए सभी आयु वर्ग के निवासियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से खेंलों के प्रति रूझान एवं भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना तैयार की जायेगी, जिससे कि राज्य में खेल संस्कृति का विकास हो सकें। खेल संस्कृति के विकास से ‘‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है’’ कहावत चरितार्थ हो सकेगी।
जीवन में खेलों की प्रमुख भूमिका पर विचार करते हुए तथा युवा पीढ़ी मे ंराष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना भरने के लिए, खेलों को विस्तृत आधार प्रदान करने का उद्देश्य अर्थात् खेलों को सार्वभौमिक अथवा उनमें अधिक संख्या में सहभागिता का अत्याधिक महत्व है। यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि शैक्षिक संस्थाओं, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रां में स्थित स्कूल तथा काॅलेज, पंचायती राज संस्थायें, स्थानीय निकाय, सरकारी तंत्र, खेल संघ और औद्योगिक उपक्रम तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एन.वाई.के.एस.) सहित समग्र देश में फैले हुए विभिन्न युवा और खेल क्लब भी इस कार्यक्रम के साथ पूर्णरूपेण सम्बद्व रहें। खेलों में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जायेंगे। खेल विभाग तथा विभिन्न खेल संघ राज्य में खेलों के त्वरित विकास हेतु एक ‘‘क्लब संस्कृति’’ का संवर्धन करने का प्रयास करेंगें। ग्रामीण क्षेत्रों मे ंउपलब्ध प्रतिभा और क्षमता का पता लगाने के लिए वहाॅ पर खेलों के विकास को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। प्रदेश के सुविधा विहीन तथा दूरस्थ भागों, जिन पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अत्यधिक विशेष ध्यान दिया जाता है, में एक उपयुक्त प्रतिभागी ढंाचे के माध्यम से प्रतिभा का पता लगाने और अपेक्षित अवस्थापना का विकास करने हेतु ग्राम पंचायतों / ग्राम सभाओं तथा साथ ही साथ ग्रामीण युवाओं एवं खेल क्लबों को गतिशील बनाया जायेगा। आदिवासी क्षेत्रों में खेल क्षमताओं का पता लगाने के लए भी प्रयास किये जायेगे। ऐसी उपलब्ध प्रतिभा का विास किया जायेगा तथा सक्रिय रूप से समर्थन दिया जायेगा। खेलों का संवर्धन के लिए, भौगोलिक रूप से सुविधा विहीन क्षेत्रों को आंतरिक समर्थन प्रदान किया जायेगा।
खेल के विस्तृत आधार हेतु शासकीय एवं अद्र्वशासकीय विभागों में अवस्थापना सुविधाओं का सृजन एवं खेल कार्यक्रमों को नियमित आयोजित करने से राज्य मंे खेलों का विकास एवं खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलेगा।
Hit Counter 0000816124Since: 01-02-2011