क्रीड़ा छात्रावास
Print
क्रीड़ा छात्रावास के आवासीय खिलाडि़यों का नियमित प्रशिक्षण-
उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित/संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावास फुटबाल, एथलेटिक्स एवं बाक्सिंग के चयन ट्रायल्स प्रत्येक वर्ष के माह मई में ट्रायल्स/चयन जिला स्तर पर जिला खेल कार्यालयों मंे आयोजित किये जाते हैं। आवासीय चयन ट्रायल्स के फार्म रू. 5.00 जनपदों में संचालित/स्थापित जिला खेल कार्यालयांे से प्राप्त किये जा सकते हैं। फार्म पूर्ण भरने के उपरान्त जनपदों में निर्धारित चयन ट्रायल्स तिथियों में जमा कर खिलाडि़यों का बैटरी टैस्ट, स्किल टैस्ट लिया जाता है। जनपदों में गठित चयन समिति के सदस्यों का विवरण निम्नवत् है-
1. जिला क्रीड़ा अधिकारी
2. जिला युवा कल्याण अधिकारी या उनके द्वारा नामित सदस्य
3. सम्बन्धित खेल का विशेषज्ञ
जनपदांे से चयनित उद्ीयमान बालकों का जिला स्तर पर चयन होने के उपरान्त जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा चयनित बालको को राज्य स्तरीय ट्रायल्स में भेजा जाता है। जनपदों से आये बालकों का राज्य स्तर पर चयन ट्रायल्स किया जाता है तथा 20 दिनांे तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है, तद्ोपरान्त पुनः उनका चयन ट्रायल लेकर उनकी वरीयता के आधार पर आवासीय छात्रावास में रिक्तियों के अनुसार चयन किया जाता है। ये रिक्तियंा आवासीय छात्रावासों में इस प्रकार होती है जैसे- एक ही कक्षा में 02 वर्ष अनुत्र्तीण होने या किसी छात्र द्वारा अनुशासनहीन अथवा अपेक्षित प्रगति न होने के कारण या बालक के स्वयं के अनुरोध पर छात्रावास छोड़ने पर उसका छात्रावास से निष्कासन किया जाता है।
छात्रावास में चयन प्रक्रिया के नाम्र्स निम्न प्रकार से है-
1. प्रवेश सत्र के समय 01 जुलाई को बालक की आयु 12 वर्ष से कम तथा 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. उत्तराखण्ड का मूल निवास प्रमाण-पत्र।
3. जन्म तिथि प्रमाण-पत्र।
4. सम्बन्धित कक्षा की उत्र्तीण अंकतालिका। चयन हेतु कुल अंक-100 निर्धारित किये गये हैं। जिसमें शारीरिक क्षमता-30 अंक, खेल तकनीकि 30 अंक, खेल प्रदर्शन/मैच टेम्परामैन्ट तथा गेम सेंस-40 अंक
राज्य स्तरीय चयन समिति निम्न प्रकार से है-
1. सहायक निदेशक खेल - सदस्य
2. जिला क्रीड़ा अधिकारी (सम्बन्धित खेल) - सदस्य
3. खेल विशेषज्ञ (सम्बन्धित खेल) - सदस्य
राज्य स्तर पर
विभिन्न जनपदों के चयनित खिलाडि़यांे का उपरोक्तानुसार गठित चयन समिति द्वारा फिजीकल फिटनैस टैस्ट, तकनीकि परीक्षा एवं गेम टैस्ट के आधार पर 20 बालकांे का चयन राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु किया जाता है। 15 दिवसीय इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त खिलाडियों का पुनः गठित चयन समिति द्वारा फिजीकल फिटनैस टैस्ट, तकनीकि परीक्षा एवं गेम टैस्ट के आधार पर मैरिट तैयार की जाी है तथा विभिन्न छात्रावासों मंे खेलवार उपलब्ध रिक्त सीट के अनुसार निदेशालय द्वारा छात्रावास में प्रवेश हेतु पत्र जारी किये जाते हैं।